Exclusive: मोनालिसा और विक्रांत के घर कब आएगा नन्हा मेहमान? ननद ने दिया ये जवाब

Published : Feb 28, 2021, 01:44 PM ISTUpdated : Feb 28, 2021, 01:58 PM IST

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। ये कपल फैंस से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। इनकी जिंदगी से जुड़ी बातें जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। इनकी शादी को 4 साल हो चुके हैं ऐसे में सभी ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि वो पैरेंट्स कब बनेंगे। कब इनके घर पर भी और स्टार्स की तरह ही किलकारी गूंजेगी। ऐसे में इसका जवाब मोनालिसा की ननद अंजलि उर्फ गोलू ने एशियानेट न्यूज हिंदी के एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट राहुल यादव को दिया। आइए जानते हैं उन्होंने उनके बेबी प्लानिंग पर क्या कहा...

PREV
16
Exclusive: मोनालिसा और विक्रांत के घर कब आएगा नन्हा मेहमान? ननद ने दिया ये जवाब

दरअसल, हाल ही में एशियानेट न्यूज हिंदी की ओर से मोनालिसा की ससुराल आजमगढ़ के सुल्तानपुर गांव विजिट किया गया। इस दौरान विक्रांत की मां, चचेरी बहन अंजलि उर्फ गोलू से मुलाकात हुई। इस दौरान खूब सारी मजेदार बातें भी हुईं। 
 

26

इसी बातचीत के दौरान अंजलि से भइया और भाभी के बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया कि वो उन्हें बुआ कब बना रहे हैं? तो इसके जवाब में पहले तो उन्होंने किनारा कसा, लेकिन बाद थोड़ा जोर देने पर उन्होंने कहा कि 'अभी बहुत वक्त है। और जब ऐसा कुछ होगा तो सभी को पता चल जाएगा।'

36

बता दें कि मोनालिसा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जल्दी-जल्दी सारे काम निपटा लेना चाहती हैं। क्योंकि वो 2021 में फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रही हैं। 

46

दरअसल, मोनालिसा से ये सवाल तब किया गया था जब वो टीवी सीरियल 'नमक इश्क का' का प्रमोशन कर रही थीं। इसी दौरान उनके रोल और पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया गया था। 

56

तभी एक्ट्रेस ने बताया था कि वो 2021 में फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रही हैं। बता दें कि उनकी और विक्रांत सिंह की शादी को चार साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने 2017 में बिग बॉस के घर में शादी की थी।    

66

इनकी पहली मुलाकात भोजपुरी फिल्म 'दुल्हा अलबेला' के सेट पर हुई थी। वहीं, से इनकी दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें पता भी नहीं चला। शादी से पहले दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे।
 

Recommended Stories