मोनालिसा ने निरहुआ को बोल्ड कट-आउट ड्रेस में दिखाए अपने सेक्सी कर्व्स, 'हिली पलंग के खेली' सांग हुआ वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क, In a bold cut-out dress Monalisa showed her sexy curves to Nirhua :  भोजपुरी की सेक्सी और बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा की बड़ी फैन फॉलोइंग है, वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ तो जुबली स्टार कहे जाते हैं। मोनालिसा जहां डांसिंग क्वीन हैं, तो निरहुआ के एक्सप्रेशन पर दर्शक फिदा हो जाते हैं । दोनों  की जुगलबंदी के भोजपुरी गाने  यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा देते हैं। फिल्म राजा बाबू के एक गाने "हिली पलंग के खेली"  में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के साथ दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ बेकाबू होते दिख रहे हैं। देखें दोनों का बेखौफ और बिंदास अंदाज़...

Rupesh Sahu | Published : Nov 9, 2022 2:48 PM IST
17
मोनालिसा ने निरहुआ को बोल्ड कट-आउट ड्रेस में दिखाए अपने सेक्सी कर्व्स, 'हिली पलंग के खेली' सांग हुआ वायरल

फिल्म राजा बाबू के इस गाने हिली पलंग के खेली में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बेहद सेक्सी और बोल्ड नजर आ रही हैं । गाने में दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ भी अपने एक्सप्रेशन के जरिए दर्शकों को लुभा रहे  हैं। 

27

मोनालिसा का पॉपुलर वीडियो इस समय फिर से ट्रेंड कर रहा है। मोनालिसा ने भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। वहीं भोजपुरी गाने में तो वे अपना ठेठ अंदाज़ दिखाती नज़र आ रही हैं। 

37

मोनालिसा और निरहुआ का "हिली पलंग के खेली"   बेडरूम में फिल्माया गया है। इसमें एक्ट्रेस अपने लटके- झटके दिखाते हुए निरहुआ को लुभा  रही हैं।

47

मोनालिसा का बोल्ड और ग्लैमरस के साथ अपने किलर डांस मूव्स से फॉलोअर्स को क्रेज़ी कर देती हैं, फैंस तो बस यही कहते दिखते हैं, "ये दिल मांगे मोर।"

57

फीमेल सिंगर कल्पना और छोटे बाबा ने फिल्म राजा बाबू के लिए अपनी आवाज़ें दी हैं। इस गाने को अब तक 12,486,367 व्यूज मिल चुके हैं। 

67

मोनालिसा के फॉलोअर्स अक्सर उनकी बोल्ड अदाओं से मुग्ध हो जाते हैं। इस पूरे गाने में मोनालिसा अपनी ड्रेस के जरिए दमदार और स्टनिंग लुक देते हुए दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट कर रही है।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos