खेसारी लाल और रानी चटर्जी स्टारर फिल्म जानम का यह गाना भले ही पुराना हो, लेकिन इसकी फ्रेशनेस कभी खत्म नहीं होती है । यूट्यूब पर अक्सर दर्शक इसका आनंद लेते हैं। इस गाने में खेसारी और रानी रोमांटिक मूड में एक दूसरे से गुत्थम गुत्था होते हुए दिख रहे हैं। मदहोश करने वाली आवाजें खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली की हैं, गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं।