लड़की को इम्प्रेस करने बैंगन बेचने निकले खेसारीलाल यादव, VIDEO हुआ VIRAL

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव इन दिनों लड़की को इम्प्रेस करने के चक्कर मे बैगन बेचते नज़र आ रहे हैं, जिसका वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वे एक ठेले पर बैगन लेकर बेचने निकल पड़े हैं। वहीं, खेसारीलाल यादव का यह अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है। दरअसल,भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों सब्जियों पर गाना बनाने का एक नया ट्रेंड चल निकला है। उसी कड़ी में खेसारीलाल यादव गाना 'बैगन लेला' लेकर आए हैं। नीचे की स्लाइड्स में तस्वीरों में देखिए खेसारीलाल यादव ने कैसे किया अपनी हीरोइन को इम्प्रेस और जानिए गाने से जुड़ी जानकारी...

Gagan Gurjar | Published : Jun 22, 2022 5:33 AM IST / Updated: Jun 22 2022, 05:31 PM IST

18
लड़की को इम्प्रेस करने  बैंगन बेचने निकले खेसारीलाल यादव, VIDEO हुआ VIRAL

यह खेसारीलाल यादव के इस गाने के बोल मशहूर गीतकार पवन पांडेय ने तैयार किए हैं। इसे यूट्यूब पर एक दिन में 14 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।

28

गाने को लेकर पवन पांडेय ने कहा, "यह गाना बेहद मनोरंजक है। लोग हमारे गाने को खूब प्यार दे रहे हैं। इसके लिए हम सभी के आभारी हैं। गाना 'बैगन लेला' अनायास ही मेरे जेहन में आया और मैंने इसे लिख दिया।"

38

पवन पांडेय ने कहा कि इस वीडियो को 1 दिन में 1 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है।

48

'बैगन लेला' को आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज हुआ है। गाना खेसारीलाल यादव ने अंतरा सिंह के साथ मिलकर गाया है, जिनकी ट्यूनिंग काफी अच्छी लग रही है।

58

एक बार फिर से गाने में खेसारीलाल यादव के आवाज का जादू दर्शकों पर चलता नज़र आ रहा है। माना जा रहा है कि गाना 'बैगन लेलअ' जल्द ही 10 मिलियन के आंकड़े को भी छू लेगा।

68

खेसारीलाल यादव का यह अजीबोगरीब अंदाज नया नहीं है। कुछ दिनों पहले उनकी अपकमिंग फिल्म 'डोली सजा के रखना' का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें वे  दउरी में अपनी दुल्हन को सिर पर ढोते नज़र आए थे।

78

'डोली सजा के रखना' खेसारी लाल यादव की अप्कमिग फिल्म है, जिसमें आम्रपाली की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है।

88

'डोली सजा के रखना' खेसारी लाल यादव की अप्कमिग फिल्म है, जिसमें आम्रपाली की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है। खेसारी लाल यादव और आम्रपाली इससे पहले भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' में साथ नज़र आए थे, जो एक सत्याघतित घटना पर बेस्ड थी।  फिल्म में प्यार को लेकर सम्माज में जातीय संघर्ष देखने को मिला था। 

और पढ़ें...

World Music Day पर 'ग़दर' जैसी फिल्मों के संगीतकार बोले- आज के दौर में म्यूजिक के नाम पर नंगापन परोसा जा रहा

लता मंगेशकर से KK तक 5 महीनों में हमने इन 5 सिंगर्स को खोया, दो का निधन तो सिर्फ 2 दिन के अंतर से हुआ

World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दूर

किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos