Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Published : Feb 01, 2022, 08:19 AM IST

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) 51 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1 फरवरी, 1971 को वाराणसी में हुआ था। मनोज ने भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वैसे, फिल्मों के साथ-साथ वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि उन्होंने लाइफ में दो शादियां की। दूसरी शादी तो उन्होंने पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की थी। कहा जाता है कि उनका पहली पत्नी से तलाक टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की वजह से हुआ था। मनोज अब फिल्मों में कम ही नजर आते है। वैसे, वे पेशे एक बेहतरीन सिंगर भी है। नीचे पढ़ें मनोज तिवारी की जिंदगी से जुड़ी से कुछ अनसुनी बातें...

PREV
19
Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

बता दें कि मनोज तिवारी ने 2020 में भोजपुरी की जानीमानी सिंगर सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) से दूसरी शादी की थी। हालांकि, यह बात उन्होंने सभी से छुपाकर रखी थी। जब उनके यहां बेटी हुई तो तब जाकर उनकी दूसरी शादी की बात सामने आई। 

29

बता दें कि सुरभि, मनोज तिवारी का एडमिनिस्ट्रेशन का काम देखती थीं। मनोज एक इंटरव्यू में बताया था कि दूसरी शादी के लिए बेटी जिया ने कहा था। सुरभि भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और वे फेमस  सिंगर हैं। उन्होंने कई सुपरहिट भोजपुरी गानों को अपनी आवाज दी है। 

39

बता दें कि मनोज ने 8 साल पहले पहली पत्नी रानी से तलाक ले लिया था, जिसके बाद शादी नहीं की थी। मनोज का पहली पत्नी से तलाक की वजह श्वेता तिवारी को माना जाता है। कहा जाता है कि एक्टर की पत्नी शक करती थी और उन्हें श्वेता-मनोज के रिश्ते पर शक था। 

49

फिर बिग बॉस के घर में दोनों साथ में नजर आए थे तो इनके रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं, जिसके बाद रानी ने मनोज को तलाक देने का फैसला कर लिया था। बिग बॉस सीजन 4 की विजेता श्वेता रही थीं। शो में दोनों के बीच शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिला था, क्योंकि दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था और तभी इनकी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी।

59

इसी शो में मनोज तिवारी ने रानी के शक को और मजबूती तब दे दी जब श्वेता तिवारी के कहने पर उन्होंने अपनी मूंछ मुंडवा ली थी। हालांकि, शो से एक्टर जल्द ही बाहर आए गए थे। इस शो के दो साल बाद मनोज तिवारी की पत्नी रानी ने उन्हें तलाक दे दिया और बेटी को लेकर अलग हो गई थीं। पत्नि के तलाक के बाद भी मनोज और श्वेता अच्छे दोस्त ही बने रहे। 

69

आज भले मनोज तिवारी किसी परिचय के पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक दौर था जब उन्हें खूब संघर्ष करना पड़ा था। उन्होने पहले अपने करियर की शुरुआत एक गायक के तौर पर की। अब वे फिल्मों से दूर राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सांसद हैं।

79

मनोज तिवारी एक दौर में गायकी में इतने लीन थे कि उनके सर से खून निकल रहा था। वो खून देखकर भी नहीं रूके बल्कि सारी रात गाते रहे थे। नकी इस लगन की वजह से ही उन्हें फिल्मों में गाने का मौका मिला।

89

मनोज तिवारी ने 2004 फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उनकी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और मनोज को घर-घर में पहचान मिल गई। सिर्फ 30 लाख के बजट की इस फिल्म ने उस समय तकरीबन 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

99

एक इंटरव्यू के दौरान मनोज तिवारी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था- 4 किलोमीटर तक पैदल चलकर स्कूल जाना, प्लेटफार्म पर सोना ये सब बहुत याद आता है। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पहले एल्बम को रिलीज करने के दौरान हुई मुश्किलों के बारे में भी बात की थी।

 

ये भी पढ़ें
Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

9 साल के लड़के संग मनाया हनीमून तो कभी दिखाए खतरनाक स्टंट, एक्ट्रेस बनने से पहले ये करती थीं Tejaswwi Prakash

नाना बने Amitabh Bachchan, भतीजी ने दिया बेटे को जन्म, शादी के 7 साल बाद इस एक्टर के घर आई खुशियां

जिम में वर्कआउट करते-करते पस्त हुई Shipla Shetty, थक हारकर लेट गई जमीन पर, ऐसा था ट्रेनर का रिएक्शन

Amrita Arora Birthday: अपनी ही सहेली के पति पर हार बैठी थी दिल, बर्बाद कर दी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी

Recommended Stories