मोनालिसा ने कराया सेक्सी फोटोशूट, तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस के दो बिंदास अंदाज़

एंटरटेनमेंट डेस्क, Monalisa got sexy photoshoot done see two cool looks : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पैठ जमा चुकी हैं। उनकी हर अदा पर फैंस फिदा हो जाते हैं। धप्पा वेब सीरीज की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटोशूट की कई सारी पिक्स शेयर की हैं। इसमें उनका शानदार अंदाज़ इंस्टा यूजर्स को खासा पसंद आ रहा है। पहले फोटोशूट में मोनालिसा कैजुअल लुक में दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरे फोटोशूट में उन्होंने डीप नेक वाली ब्लैक, सितारा जड़ी चोली और   ब्लैक घाघरा के ऊपर चमकीला दुपट्टा  कैरी किया हुआ है। देखें मोनालिसा का कातिलाना अंदाज़...

Rupesh Sahu | Published : Jun 29, 2022 8:40 AM IST / Updated: Jun 29 2022, 02:45 PM IST
18
 मोनालिसा ने कराया सेक्सी फोटोशूट, तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस के दो बिंदास अंदाज़

मोनालिसा फिटनेस क्रीक भी हैं। एक्ट्रेस को देखकर आपको इसका सहज अंदाज़ा हो जायेगा। ताज़ा फोटोशूट में  वे अपनी सुडौल बॉडी फ्लान्ट करती दिख रही हैं। 
 

28

मैचिंग कलर की ऑफ शोल्डर टॉप और सेम कलर के स्टाइलिश लोवर में बेहद आकर्षक दिख रही हैं। मोनालिसा आमतौर पर वे हरदिन अपनी स्टाइलिस्ट पिक्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
 

38

इस बार उन्होंने लाइट कलर के कैजुअल ड्रेस में बेहतरीन लुक दिखाया है।  भोजपुरी फिल्मों के अलावा मोनालिसा अब हिंदी टीवी रियलिटी शो में भी दिखाई दे रही हैं। वे स्मार्ट जोड़ी में अपने पति विक्रांत के साथ दर्शकों को लुभा चुकी हैं।   

 

 

48

अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबको प्रभावित करने वाली मोनालिसा जब तब अपना शानदार फिगर फ्लांट करते हुए फोटोशूट  कराती रहती हैं। इस बार तो एक्ट्रेस ने नए लुक में हंगामा ही मचा दिया है। 

58

मोनालिसा का ब्लैक चोली और स्टाइलिस्ट घाघरे में कराया फोटोशूट भी वायरल हो रहा है। उनका ये अंदाफैंस को दीवाना बना रहा है। इसमें उन्होंने कई सारी स्टाइल दिखाई हैं। 

68

मोनालिसा को देखकर उनकी उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता है। दरअसल उनकी मुस्कान आपको कुछ औऱ सोचने का मौका ही नहीं देती है। ताज़ा फोटोशूट में एक्ट्रेस ने ब्लैक फीवर का माहौल बना दिया है।  

78

मोनालिसा ने कई सारे एंगिल से फोटोशूट कराया है। उनके दोनों के फोटोशूट पर फैन्स लगातार कॉमेन्ट कर रहे हैं। इंस्टा यूजर्स को उनकी ये पिक्स कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहीं हैं।

88

मोनालिसा ने फोटोज शेयर करते हुए Simply Love कैप्शन दिया है। यूजर्स उनके ड्रेसिंग स्टाइल के साथ कातिलाना फिगर की तारीफ कर रहे है। एक यूजर्स ने कहा-  This is the best photo I have ever seen

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos