जब किसी और के साथ पति को फ्लर्ट करते देखा तो गुस्साई मोनालिसा, पूछ लिया ऐसा सवाल तो मिला ये जवाब

Published : Apr 21, 2020, 05:36 PM IST

मुंबई. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से इन दिनों सेलेब्स अपने घरों में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी टीकटॉक वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में विक्रांत ने एक और फनी वीडियो शेयर किया है। 

PREV
19
जब किसी और के साथ पति को फ्लर्ट करते देखा तो गुस्साई मोनालिसा, पूछ लिया ऐसा सवाल तो मिला ये जवाब

इसमें विक्रांत पत्नी को छोड़कर किसी और के साथ फ्लर्ट करते दिख रहे हैं। इसमें वो कहते हैं कि तुम्हें कोई तकलीफ तो दूसरी तरफ से आवाज आती है कि तकलीफ उसे नहीं उसके आदमी को है। इस पर विक्रांत शॉक्ड हो जाते हैं और उससे पूछते हैं कि तुम शादीशुदा हो।

29

लड़की कहती है हां वो शादीशुदा है, फिर विक्रातं कहते हैं कि फिर तो लाइन लगाना बेकार है। इसके बाद एक बार फिर से एक्टर महिला से पूछते हैं कि बाल बच्चे हैं तो वो कहती है नहीं पर खुशी से झूम उठते हैं विक्रांत और कहते हैं कि चलेगी।

39

विक्रांत के इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स के साथ-साथ मोनालिसा भी कमेंट करती हैं कि 'किसको लाइन मार रहे हो जरा मैं भी तो देखूं।'

49

पत्नी मोनालिसा के प्रश्न पर विक्रांत का जवाब होता है कि क्यों तुम्हें कोई तकलीफ है क्या? वहीं, दिनेश लाल यादव के भाई परवेश लाल यादव कमेंट में रोने वाली इमोजी भेजते हैं। 

59

बता दें, मोनालिसा और विक्रांत की शादी को तीन साल हो चुके हैं। दोनों ने 2017 में टीवी शो बिग बॉस में शादी की थी। इनकी शादी काफी चर्चा में भी रही थी। 

69

लोगों ने इनकी शादी को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे कि दोनों ने पैसे के लिए एक-दूसरे से शो में शादी की, लेकिन इस मामले को लेकर मोनालिसा का कहना था कि उन्होंने इसके लिए कोई पैसे नहीं लिए और सबकुछ अपनी मर्जी से किया है। 

79

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इनका रिश्ता जल्दी टूट जाएगा, लेकिन रिश्त आजतक सही सलामत है और फैंस दुआ करते हैं कि इनकी जोड़ी सलामत रहे।
 

89

बता दें, मोनालिसा और विक्रांत दोनों ही भोजपुरी एक्टर्स हैं। दोनों एक साथ फिल्म 'दुल्हा अलबेला' में पहली बार काम किया था और यहीं से इनके रिश्ते का सिलसिला आगे बढ़ा था। 

99

बहरहाल, अगर इनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो मोनालिसा 'नजर 2' और विक्रांत 'विद्या' जैसे शोज में नजर आ रहे हैं, लेकिन इन दिनों लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग को रोक दिया गया है।

Recommended Stories