निरहुआ के पिताजी को यकीन नहीं होता कि उनका बेटा कमा सकता है 10 लाख रुपए, डंडे से करते हैं धुलाई

मुंबई. भोजपुरी (Bhojpuri) में जुबली स्टार (Jubli Star) और निरहुआ (Nirahua) के नाम से फेमस एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के गाजीपुर (gazipur) जिले के टंडवा गांव में रहने वाले निरहुआ ने कड़ी मेहनत के बाद अपने दम पर आज एक मुकाम हासिल किया है। दिनेश के पिता कलकत्ता में छोटी सी नौकरी किया करते थे और वो निरहुआ को लेकर एक झोपड़ पट्टी में रहते थे। दरअसल, ये सारी बातें हाल ही में एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में शेयर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2020 4:23 AM IST / Updated: Sep 21 2020, 11:49 AM IST
17
निरहुआ के पिताजी को यकीन नहीं होता कि उनका बेटा कमा सकता है 10 लाख रुपए, डंडे से करते हैं धुलाई

निरहुआ ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके साथ अक्सर सपने में ऐसा होता है कि उनके पिताजी आकर उनकी डंड से जमकर धुलाई कर देते हैं।' इसकी वजह के बारे में बात करते हुए निरहुआ ने बताया कि जब वो 20 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। वो बहुत ही गरीबी के दिन थे। वो एक किसान के बेटे हैं और काफी संघर्ष करके अपना जीवन बिताया है। 
 

27

निरहुआ ने अपने पिताजी (Nirahua's father) के बारे में बात करते हुए कहा कि 'पिताजी के देहांत के बाद अब जब मैं सोया रहता हूं तो अक्सर वो अपने पिता को सपने में देखते हैं कि वो गांव गए हैं और पिताजी हैं, जिन्हें कुछ काम के लिए पैसे देने हैं और इस पर वो अपने भाई प्रवेश लाल यादव (pravesh lal yadav) को कहते हैं कि भाई चेक ले आओ मैं पैसे दे देता हूं।'

37

निरहुआ आगे बताते हैं कि 'जब उन्होंने चेक बुक भरकर पैसे पिताजी को दिए तो वो उसे पढ़ते ही डंडा उठाकर उन्हें मारना शुरू कर देते हैं और कहते हैं कि बस लिखने से हो गया 10 लाख। मतलब समझते हो हम जीवन भर कमाए लेकिन तब भी 2 लाख नहीं मिला मुझे और यह 10 लाख लिखकर मुझे पागल बना रहा है।'

47

इंटरव्यू के दौरान निरहुआ पिताजी और उनकी बातों को याद करके काफी इमोशनल हो जाते हैं। निरहुआ कहते हैं कि 'पूरे सपने के दौरान वो छटपटाते रहते हैं और अपने पिता को यह समझाने की कोशिश करते हैं कि अब पैसे आने लगे हैं। लेकिन, उनके पिता कुछ नहीं सुनते और उनकी जमकर पिटाई करते हैं।' 

57

बता दें कि निरहुआ को भोजपुरी में पहला ब्रेक सिंगर सुनील छैला बिहारी (Sunil chhaila bihari) की फिल्म 'चलत मुसाफिर..' (Chalat musafir) में मिला था। इस मूवी में निरहुआ ने दो गाने गए और एक्टिंग भी की थी। इसमें उन्होंने छैला बिहारी के दोस्त का किरदार निभाया था।

67

हालांकि, निरहुआ को इंडस्ट्री में पहचान ब्लॉकबस्टर फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' (Nirahua Rikshawala) से मिली थी। इसमें उनके साथ पाखी हेगड़े (Pakhi hegde) ने लीड रोल प्ले किया था।

77

फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' के बाद से दिनेश का नाम निरहुआ के नाम से दुनिया भर में फेमस हो गया था और उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली। इसके बाद उनके पास फिल्मों और गानों की लाइन लग गई और फिर क्या था वो करियर में आगे बढ़ते गए और आज एक सफल एक्टर और बीजेपी नेता के रूप में उभर चुके हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos