1997 में अपने गांव लौटे निरहुआ ने अपने चचेरे भाई जो गायक है, का जलवा देखा और फिर उन्हीं की तरह नाम और शोहरत कमाने का सपना देखने लगे। उन्होंने ग्रैजुएशन किया। 2003 में उन्होंने अपने एक एल्मब निकाला, जिसका नाम निरहुआ सटल रहे था। इस एल्बम ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।