इसी बीच टीचर देखते हैं कि पाखी सो रही हैं। वीडियो में दिखता है कि पाखी को जोरदार थप्पड़ लगता है और वह अब गंभीर दिखती हैं। नींद खुल चुकी है। टीचर पूछते हैं, बताओ अभी क्या पढ़ाया है। बहुत मासूमियत से पाखी जवाब देती हैं, 'दिल्ली में कुत्ता बीमार है।' इस पर सब हंसने लगते हैं।