जब कुतुब मीनार के सवाल पर निरहुआ की ऑनस्क्रीन पत्नी को पड़ा जोरदार थप्पड़! वीडियो हुआ वायरल

मुंबई. भोजपुरी में लाखों दर्शकों के दिल पर राज करने वाली एक्ट्रेस पाखी हेगड़े इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो लॉकडाउन टिकटॉक वीडियो बनाकर टाइम स्पेंड कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो किसी क्लास रूम में बैठे एक बच्चे का रोल प्ले कर रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2020 10:17 AM IST / Updated: Apr 22 2020, 03:52 PM IST
18
जब कुतुब मीनार के सवाल पर निरहुआ की ऑनस्क्रीन पत्नी को पड़ा जोरदार थप्पड़! वीडियो हुआ वायरल

क्लास में सोती नजर आ रही हैं, तभी टीचर की नजर उन पर पड़ती है और वो उनसे कुतुब मीनार को लेकर सवाल पूछ लेता है। इसका जवाब ना दे पाने की वजह से उन्हें एक जोरदार थप्पड़ पड़ता है, जिसकी सिर्फ आवाज आती है।

28

दरअसल, कुतुब मीनार का यह टिकटॉक वाला वीडियो है। आजकल सभी स्टार्स इसी के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। पाखी भी रोज टिकटॉक वीडियो के जरिए अपने फैंस को एक तोहफा देती हैं। 

38

इस वीडियो में पाखी एक क्लास में बैठी हुई दिखती हैं। शुरू में उनका चेहरा देखने से ऐसा लगता है कि वह सो रही हैं। पीछे से किसी की आवाज आती है जो कि यहां टीचर की भूमिका में है, वह कहते हैं, दिल्ली में कुतुब मीनार है।

48

इसी बीच टीचर देखते हैं कि पाखी सो रही हैं। वीडियो में दिखता है कि पाखी को जोरदार थप्पड़ लगता है और वह अब गंभीर दिखती हैं। नींद खुल चुकी है। टीचर पूछते हैं, बताओ अभी क्या पढ़ाया है। बहुत मासूमियत से पाखी जवाब देती हैं, 'दिल्ली में कुत्ता बीमार है।' इस पर सब हंसने लगते हैं। 

58

बता दें, पाखी हेगड़े इन दिनों क्वारनटीन में घर में अपनी दोनों बेटियों के साथ वक्त बिता रही हैं। इंस्टाग्राम पर वो अक्सर बेटी के साथ फोटोज भी शेयर करती हैं।

68

गौरतलब है कि पाखी हेगड़े भोजपुरी की टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रसेस में से एक हैं। करियर के शुरुआती दिनों में निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी को बेस्ट माना जाता रहा है, लेकिन शादी के बाद उन्होंने इससे दूरियां बना ली थी।

78

अब पाखी हेगड़े भोजपुरी में वापसी फिर से कर चुकी हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म 'विवाह' में आइटम नंबर करते देखा गया था। इनके इस डांस नंबर ने खूब धमाल भी मचाया था। 

88

एक्टिंग के अलावा पाखी हेगड़े एक प्रोड्यूसर भी हैं। निरहुआ के साथ पाखी हेगड़े ने अधिकतर फिल्मों में पत्नी का रोल प्ले किया था, जिससे लोग उन्हें ही दिनेश लाल यादव की पत्नी मानने लगे थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos