पवन सिंह और अंजना सिंह की मस्ती भरा 'लाली तहलका' गाना हुआ रिलीज़, "हमार स्वाभिमान" को मिली बंपर ओपनिंग

Published : Nov 01, 2022, 06:22 PM ISTUpdated : Nov 01, 2022, 06:30 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर ट्रेंड में चल रहे हैं। महापर्व छठ पूजा के मौके पर बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज की  भोजपुरी फ़िल्म 'हमार स्वाभिमान' को बंपर ओपनिंग मिली है। पवन सिंह, अंजना सिंह स्टारर मूवी को देखने के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह दिखा है। दर्शक इस मूवी को फुल टू एंजॉय कर रहे हैं । पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजना सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री वाली इस फ़िल्म हमार स्वाभिमान का नया गाना ''लाली तहलका' टीम फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। देखें इसके पिक्स और वीडियो.... 

PREV
16
पवन सिंह और अंजना सिंह की मस्ती भरा 'लाली तहलका' गाना हुआ रिलीज़, "हमार स्वाभिमान" को मिली बंपर ओपनिंग

सिनेमाहाल में फिल्म स्वाभिमान के रोमांटिक गाना 'लाली तहलका' में जमकर सीटियां बज रही हैं। वहीं यूट्यूब पर तो इस सांग ने धूम मचा रखी है। पवन सिंह की मस्ती और अंजना सिंह की मोहक अदा पर दर्शक फिदा हो गए है। 
 

26

ये गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है, इसे कुछ घंटों में ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं। दर्शक इस पर जमकर कॉमेन्ट कर रहे हैं। पवन सिंह के फैन्स के बीच इस गाने को लेकर ज़बरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
 

36

इस गाने को प्रकाश बारूद ने लिखा है, वहीं गाने में संगीत छोटे बाबा बसही का है। आवाज़ पवन सिंह की है, वहीं उनके साथ प्रियंका सिंह ने स्वर में स्वर मिलाया है। इस गाने का पिक्चराइजेशन काफी शानदार किया गया है और गाने का लोकेशन भी बहुत प्यारा है।

46

फ़िल्म के निर्माता राम शर्मा हैं। इसका निर्देशन चंद्र भूषण मणि ने किया है। फ़िल्म का ट्रेलर टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, इस फिल्म की स्टोरी और पटकथा मनोज कुशवाहा ने लिखी है। 

56

फिल्म मेकर राम शर्मा ने बताया कि इस फ़िल्म का ट्रेलर पोलैंड की राजधानी वारसॉ शहर में लांच किया था। जल्द ही हम पोलैंड में यह फ़िल्म रिलीज करेंगें, जिससे विदेश के सिनेमाहाल में भी भोजपुरी फिल्मों का आनंद दर्शक ले सकेगें।

66

फ़िल्म हमार स्वाभिमान में पवन सिंह एक्शन पैक्ड नजर आ रहे हैं, एक्टर ने इसमें धांसू एक्शन सीन दिखाए हैं। वहीं अंजना सिंह अपनी शानदार अदायगी और ग्लैमर से सबको अपना दीवाना बना रही हैं। फैंस और ऑडियंस को यह फ़िल्म फुल एंटरटेन कर रही है। 

ये भी पढ़ें- 
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
500 Cr की Adipurush के मेकर्स को इस सुपरस्टारने दिया झटका, प्रभास की फिल्म को लेकर लेना पड़ा फैसला
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार
6 PHOTOS: हाईट में मॉम ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रही बेटी, आराध्या बच्चन की क्यूट स्माइल ने जीता दिल

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories