एंटरटेनमेंट डेस्क, Pawan Singh first wife neelam committed suicide । भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं । दरअसल लॉलीपॉप लागेलु.. के सिंगर की बड़ी फैन फॉलोइंग है, इस वजह से उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बातों पर लोगों की निगाह रहती है। वैसे पवन सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है। खासतौर पर उनकी लवस्टोरी और मैरिज लाइफ बहुत विवादित रही है। पवन सिंह ने दो शादियां की पर दोनों पत्नियों के साथ उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका । देखें पवन सिंह की कंट्रोवर्सियल लाइफ का सच..
पवन सिंह का हाल ही में बर्थडे बीता है, वे इस 5 जनवरी को 37 साल के हो गए, साल 1986 को आरा बिहार के जोकहरी में उनका जन्म हुआ था ।
211
पवन सिंह ने बेहतरीन सिंगर हैं, उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टर नहीं बल्कि गायक के तौर पर एंट्री की थी । इसके बाद उन्होंने सांग के वीडियो में काम करना शुरु किया, वहीं कद-काठी और गुड लुकिंग की वजह से फिल्मों के रोल ऑफर होना शुरु हो गए थे।
311
पवन सिंह के लॉलीपॉप लागेलु.. गाने ने पूरे देश में पहचान दी, इसके बाद तो हर भोजपुरिया दर्शकों के जुबान पर बस पवन सिंह का ही नाम था।
411
पवन सिंह की फैन फॉलोइंग ही लंबी नहीं है, उनके अफेयर और गर्लफ्रेंड की लिस्ट भी लंबी है। रूमर्स कहे या सच्चाई लेकिन उनका नाम मोनालिसा और अक्षरा सिंह से जुड़ चुका है।
511
वहीं उन्होंने शादी एक गैर फिल्मी बैकग्राउंड वाली लड़की से की थी। हालांकि शादी के महज़ 6 महीने के बाद ही उनकी पत्नी नीलम ने खुदकुशी कर ली थी।
611
नीलम की मौत के बाद पवन सिंह पर सवाल उठे थे । दरअसल दोनों के मुंबई आए महज़ कुछ दिन ही हुए थे। इसके बाद उनके फ्लैट में नीलम पंखे से लटकी मिली थी ।
711
पवन सिंह ने उस दौरान बताया था कि वे काम के सिलेसिले में व्यस्त रहते थे, पत्नी को टाइम नहीं दे पा रहे थे। इससे वजह से नीलम काफी तनाव में रहती थी । वहीं नीलम की बहन पूनम ने भी इस बात को कंफर्म किया था।
811
नीलम की खुदकुशी के 3 साल बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी की थी । बलिया निवासी ज्योति सिंह से दबंग परिवार से हैं, ज्योति सिंह के पिता राम बाबू सिंह का नाम दबंगों में शुमार किया जाता हैं। वहीं उनकी फैमिली का राजनीतिक रसूख भी है।
911
पवन सिंह की अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से भी रिश्ता बेहतर नहीं रहा है। ज्योति, अपने पति पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। दोनों के तलाक का केस कोर्ट में पेंडिंग हैं।
1011
पवन सिंह पर भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह गंभीर आरोप लगा चुकी है। वे एक्टर पर उनके साथ मारपीट और करियर बर्बाद करने का आरोप लगा चुकी हैं।
1111
अक्षरा सिंह ने पवन सिंह का नाम लिए बिना एक बार आरोप लगाए थे कि उनपर कुछ लोग तेज़ाब डालना चाहते हैं। ये लोग मेरा करियर तबाह कर देना चाहते हैं।