बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के साथ रोमांस करना चाहती है रवि किशन की ऑनस्क्रीन पत्नी, किया खुलासा

मुंबई. सलमान खान का सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस 13' का जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं। इस सीजन ने बिग बॉस के इतिहास में सबसे शानदार टीआरपी रजिस्टर कराई है, सलमान खान ने खुद भी शो के दौरान इस बात को कहा था। अब ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रोमांस करने की इच्छा जताई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 7:59 AM IST
18
बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के साथ रोमांस करना चाहती है रवि किशन की ऑनस्क्रीन पत्नी, किया खुलासा

रवि किशन के साथ भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट और विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ म्यूजिक वीडियो करना चाहती हैं। 

28

रानी चटर्जी ने इंटरव्यू में कहा कि वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक म्यूजिक वीडियो करना पसंद करेंगी। साथ ही उन्होंने बताया की वो सिद्धार्थ की फैन भी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ की तारीफ इसलिए की थी, क्योंकि वो अपने शब्दों पर अटल रहते थे। 
 

38

सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए रानी उन्हें 'असली मर्द' बताती हैं और कहती हैं कि सिद्धार्थ से शो के दौरान कोई भी टक्कर नहीं ले पाया।

48

रानी चटर्जी भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और हाल ही में वो खतरों के खिलाड़ी 10 में दिखाई दी थीं। खबरों की मानें तो रानी ने इस शो के लिए प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये चार्ज किए हैं। 
 

58

रानी ने भोजपुरी में रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी हैं। उनकी जोड़ी आज भी रवि किशन के साथ हिट मानी जाती है। 

68

बता दें, रानी चटर्जी ने इस साल एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो किसी टीवी एक्टर को डेट कर रही हैं वो 2020 के आखिरी में उससे शादी कर सकती हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने उसका नाम नहीं बताया था। उन्होंने कहा था कि वक्त आने पर वो सभी को मिस्ट्रीमैन के बारे में बताइएंगी। 

78

बहरहाल, अगर बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करें तो सीजन खत्म होने के बाद आसिम रियाज और हिमांशी खुराना म्यूजिक वीडियो 'कल्ला सोहना नई' में नजर आए थे। इसी तरह सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी रोमांटिक गाने 'भुला दूंगा' में नजर आ चुके हैं। 

88

इन दोनों जोड़ियों के साथ-साथ माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा भी 'बारिश' गाने में दिखाई दे चुके हैं। तीनों म्यूजिक वीडियोज को फैंस की तरफ से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। इसके बाद टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में नजर आई थीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos