समर सिंह रोकते रहे, चांदनी सिंह ने देवी मां के सामने किया झूमकर डांस, नवरात्रि के पहले रिलीज हुआ धांसू गीत

Published : Sep 21, 2022, 03:02 PM ISTUpdated : Sep 21, 2022, 03:17 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Samar Singh kept stopping but Chandni Singh danced in front of  Goddess : भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह इन दिनों कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं वे अपने चाहने वालों, श्रोताओं और फैंस के लिए नवरात्रि से पहले भक्ति में डूबे हुए  देवी गीत लेकर आ रहे हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है । सिंगर एक्टर समर सिंह और एक्ट्रेस चांदनी सिंह के लाजवाब परफॉर्मेंस से सजा  जगराता देवी गीत 'बबुआ के धलिहिं कोरा बलम' सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। रिलीज़ होते ही ये वीडियो सांग वायरल हो गया है....

PREV
15
समर सिंह रोकते रहे, चांदनी सिंह ने देवी मां के सामने किया झूमकर डांस, नवरात्रि के पहले रिलीज हुआ धांसू गीत

इसके वीडियो में समर सिंह और चांदनी सिंह पति-पत्नी के रूप में माता के विशाल पंडाल में दिख रहे हैं और वहां पर जगराता कर रहे हो रहा है। इस वीडियो में चांदनी सिंह नृत्य की जिद करती हैं, वहीं समर से उन्हें नाचने से रोकते हुए समझाने लगते हैं।  

25

इस गाने के फिल्मांकन में दिखाया गया है कि भव्य पंडाल में दुर्गा माता की बड़ी विशाल मूर्ति स्थापित की गई है, जिसके सामने बहुत सारे भक्त माता जी के भक्त नाच झूम रहे हैं। ऐसे में समर सिंह और चांदनी सिंह की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है ।

35

समर सिंह के लाख समझाने के बावजूद भी चांदनी से अपनी मोहक अदा का जादू चला कर यहां मौजूद लोगों को अपने नृत्य से प्रभावित कर रही हैं। जगराता देवी गीत 'बबुआ के धलिहिं कोरा बलम' को समर सिंह ने अपनी आवाज़ दी है, वहीं उनका साथ  सिंगर शिल्पी राज ने दिया है ।

45

गाने का बोल है - 'चल घरे माई के दर्शन कइके, इसके गीतकार यादव राज हैं, संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी प्रिंस सिंह जानू और नवीन वर्मा, संपादन पप्पू वर्मा ने किया हैं। परिकल्पना समर मोदी की है । 
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- 
https://www.youtube.com/watch?v=ItY9b2EVh7g

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories