Sushma Adhikari ने स्विमिंग पूल में बिकिनी में कराया फोटो शूट, कहा- मैं तो कूल हूं पर गर्मी ने बना दिया हॉट

एंटरटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी एक्ट्रेस अपने शानदार डांस टेलेंट और मादक अदाओं के वजह से सुर्खियां बटोरती हैं। हालांकि कई मामलों में बॉलीवुड की एक्ट्रेस उन्हें पीछे छोड़ देती हैं। वहीं इस इंडस्ट्री में अब जबरदस्त फिगर और अट्रेक्टिव लुक वाली बालाओं की एंट्री हो रही हैं। इनकी खूबसूरती देखकर आप मायानगरी को भूल जाएंगे। वहीं ये नई एक्ट्रेस कॉमर्शियल फोटो शूट के जरिए सोशल मीडिया पर भी आग लगा रही हैं। ऐसी ही एक भोजपुरी एक्ट्रेस हैं सुषमा अधिकारी (Sushma Adhikari) जिनके स्वीमिंग पूल पर कराए गए एक शूट ने तो तहलका ही मचा दिया है। यकीन मानिए अभी तक आपने ऐसी खूबसूरती और हॉटनेस का डबल डोज नहीं देखा होगा...

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 5:10 PM IST / Updated: Mar 25 2022, 10:44 PM IST
16
Sushma Adhikari ने स्विमिंग पूल में बिकिनी में कराया फोटो शूट, कहा- मैं तो कूल हूं पर गर्मी ने बना दिया हॉट

भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सुषमा अधिकारी (Sushma Adhikari) ने  पिंक बिकिनी में हॉटनेस का तड़का लगाया है। हर फोटो ऐसी है कि फैंस रुक-रुककर उनका दीदार कर रहे हैं। सुषमा के लेटेस्ट पिक्स में वे पिंक कलर की बेहद स्टाइलिश बिकनी में दिखाई दे रही हैं।  

26

सुषमा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर फायर हो गई हैं। ये पिक्स इतनी तेजी से वायरल हो रहे हैं कि खुद एक्ट्रेस को इस पर भरोसा नहीं होगा। बता दें कि सुषमा ने तकरीबन हर ऐंगल से अपना बॉडी को फ्लान्ट किया है।

36

हालात ये हैं कि ज्यादातर यूजर्स ने उन्हें आईलवयू कहकर अपने प्यार का इजहार कर दिया है। दिल के इमोजी को भर-भरकर आए हैं।  पूल फोटोशूट की सभी पिक्स को लोग जहर बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर सुषमा की ये तस्वीरें सनसनी बन गई हैं।

46

पिक्स देखकर आह भर रहे फैंस एक्ट्रेस को थैंक्स तो कह ही रहे हैं, वहीं उनके नापतौल वाले फिगर के लिए जमकर कसीदे भी पढ़ रहे हैं। फैंस की तारीफ सुनकर तो जैसे एक्ट्रेस को पंख ही लग गए हैं। 

56

सुषमा अधिकारी  फैशन सेंसशन हैं। वह इस तरह से ड्रेस सिलेक्ट करती हैं कि उनका सुगठित बदन उसमें गजब ढ़ा देता है। इस बार पूल पर बिकनी के अंदाज ने तो जैसे पानी में आग ही लगा दी है। 

66

एक्ट्रेस को इस ड्रेस में देखने के बाद कोई उन्हें किलर कह रहा है तो कोई उन्हें जहर बता रहा है। हालांकि यूजर्स का कहना कतई गलत नहीं हैं। वहीं एक्ट्रेस सुषमा ने खुद के इस पोस्ट पर लिखा है कि I Am Cool But Summer Make Me Hot! ♥️#summerready #sushmaadhikari 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos