राज्य सुरक्षा समिति ने 17 विशिष्ट लोगों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इनमें विधान सभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधायक मदन मोहन झा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद शरद यादव, पूर्व मंत्री शकील अहमद, सांसद पशुपति कुमार पारस, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री पीके शाही, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, , पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व मंत्री अनिल कुमार शामिल हैं।