जब पिता को लेने घर से बाहर आई थीं लालू की बहू ऐश्वर्या, बारिश में भीगती रहीं मगर दोबारा नहीं खुला गेट

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) हो रहे हैं और राजनीति के मैदान में निजी-पारिवारिक जंग भी देखने के आसार नजर आने लगे हैं। ऐसी ही एक जंग राज्य के सबसे बड़े राजनीतिक परिवारों में से एक आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच भी दिखनी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि पहली बार सारण से विधायक बने तेजप्रताप ने अपने खिलाफ पत्नी ऐश्वर्या की संभावित उम्मीदवारी की वजह से सीट बदल ली है। वो अब हसनपुर में अभियान चला रहे हैं। हालांकि तेजप्रताप के इस कदम के बाद उनके ससुर और जेडीयू (JDU) नेता चंद्रिका राय (MLA Chandrika Rai) ने संकेत दिया था कि ऐश्वर्या हसनपुर से भी चुनाव लड़ सकती हैं। 
 

Anuj Shukla | Published : Oct 2, 2020 12:30 PM IST / Updated: Oct 02 2020, 06:02 PM IST
18
जब पिता को लेने घर से बाहर आई थीं लालू की बहू ऐश्वर्या, बारिश में भीगती रहीं मगर दोबारा नहीं खुला गेट

बेटी दामाद के बीच विवाद बढ़ने के साथ ही आरजेडी विधायक रहे चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने के बाद ही माना जाने लगा था कि इस बार एनडीए (NDA) लालू के घर के मसले को राजनीति के चौराहे पर घसीट लाएगा। पिछली बार लालू की पार्टी ने एनडीए नेता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की दो शादियों के मसले को मुद्दा बनाने की कोशिश की थी। 

28

तेजप्रताप (Tejpratap Yadav) की राजनीतिक गंभीरता को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। अब लालू परिवार की इस कमजोर नस पर उनके विरोधी दलों की नजरें हैं। नीतीश (CM Nitish Kumar) ने पहली वर्चुअल रैली में ही ऐश्वर्या राय की कथित प्रताड़ना का मसला उठाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। 

38

तेजप्रताप और ऐश्वर्या (Aiahwarya Rai) की शादी 2018 से हुई थी। दो दिग्गज राजनीतिक परिवारों के बीच की शादी ने देशभर का ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन किन्हीं वजहों से आगे चलकर शादी तनाव का शिकार हो गई। वजहें अब तक साफ नहीं हो पाई हैं। लेकिन घर का विवाद इतना बढ़ा कि सड़क और चौराहे पर आ गया था। (फाइल फोटो)

48

दोनों परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए। पुलिस थाने होते हुए मामला कोर्ट में भी पहुंचा। ऐश्वर्या ने पति समेत ससुरालवालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। तेजप्रताप ने कोर्ट में पत्नी से तलाक के लिए अर्जी डाल दी। पिछले साल दिसंबर 2019 में पूरा देश मीडिया के जरिए लालू परिवार के झगड़े को देख सन्न रह गया था। (फाइल फोटो)

58

दरअसल, विवाद के बीच देर शाम ऐश्वर्या ने पिता चंद्रिका को अपने घर बुलाया। पिता के आने के बाद ऐश्वर्या उन्हें लेने के लिए घर से बाहर निकलीं। लेकिन जब वो वापस जाने लगीं तो अंदर से घर का गेट बंद कर दिया। बारिश में ऐश्वर्या गेट खोलने की गुहार लगाती रहीं। मीडिया का जमावड़ा भी लग गया। (फाइल फोटो)

68

घर के बाहर ऐश्वर्या बारिश में भीग रही ऐश्वर्या गेट कीपर्स से बार-बार गुहार लगाती रहीं कि उनके कपड़े भीग चुके हैं, गेट खोल दें। उनका सामान भी अंदर पड़ा है। लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। मामला इतना बढ़ा कि वुमन हेल्पलाइन ऑफिसर और पुलिस की टीम भी कुछ देर में मौके पर पहुंच गई थी। ऐश्वर्या ने बाद में आरोप लगाया कि उन्हें राबड़ी देवी (Rabari Devi) के आवास के अंदर प्रताड़ित किया जा रहा था। (फाइल फोटो)

78

ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि मीसा भारती (लालू की बड़ी बेटी) नहीं चाहती कि मेरा घर बसे। उनकी वजह से मेरा पति अपनी मां (राबड़ी देवी) को टॉर्चर करता है कि मैं घर से निकाल दी जाऊं। ऐसा नहीं करने पर वो (तेजप्रताप) जहर खाकर जान देने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि मीसा भारती (Misa Bharati) ने सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद बताया था। (फाइल फोटो)

88

लालू परिवार ने भी आरोप लगाया कि उन्हें भी प्रताड़ित किया जा रहा है। बाद में ऐश्वर्या की शिकायत पर लिखित एफ़आईआर दर्ज हुई। तेजप्रताप ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अपील कर दी। यह जानकारी भी सामने आई कि जज ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की मगर मामला सुलझ नहीं पाया। अब संकेतों से लग रहा है कि लालू परिवार का निजी झगड़ा इस बार चुनाव में भी देखने को मिलेगा। राजनीति के इस खूबसूरत और युवा जोड़े को पता नहीं किसकी नजर लग गई। (फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos