चिट्ठी में रघुवंश ने लालू यादव को महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण, लोहिया, अंबेडकर एवं कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी विचारधार को भूलने के आरोप लगाए। पार्टी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि महापुरुषों ने जिनके खिलाफ समाजवाद को मजबूत किया अब वही बुराइयां पार्टी के भीतर आ गई हैं। अब पार्टी के पोस्टरों पर परिवार के लोगों की ही तस्वीरें लग रही हैं। (रघुवंश के इस्तीफे पर लालू का जवाब )