पेशी के दौरान अनंत सिंह ने मीडिया से कहा कि वो आरजेडी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। अनंत ने कहा, "मुझे रोज-रोज मोबाइल पर गवाही देने के लिए कहा जा रहा है। जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे या यूं कह लीजिए हो चुके हैं, मेरा उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट है।"