मोबाइल से पेशी, खाने-पीने की दिक्कत; तंग हुए जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के लिए लालू से मिला आशीर्वाद

पटना। मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच काफी पुरानी अदावत है। पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश की कथित आलोचना के बाद अनंत सिंह के सामने बचाव करने लालू यादव आए थे। तब नीतीश और लालू महागठबंधन में साथ-साथ थे। लेकिन इस बार पासे पलट गए हैं। लग रहा है कि विधानसभा चुनाव में अनंत के सिर पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का हाथ होगा। नीतीश सरकार पर जेल में उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए छोटे सरकार के नाम से मशहूर विधायक ने इसके संकेत दिए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 12:09 PM IST / Updated: Sep 10 2020, 05:45 PM IST
14
मोबाइल से पेशी, खाने-पीने की दिक्कत; तंग हुए जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के लिए लालू से मिला आशीर्वाद

बाहुबली विधायक फिलहाल घर में प्रतिबंधित हथियार रखने और एक ऑडियो के मामले में जेल में बंद हैं। पटना के सिविल कोर्ट में एक मामले की पेशी के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार (नीतीश) के इशारे पर जेल में उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। 

24

उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में जानबूझकर उनके खाने-पीने में दिक्कत डाली जा रही है। ये रोज रोज किया जा रहा है। ये सबकुछ सरकार के इशारे पर चल रहा है। सरकार का विरोधी होने की वजह से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। 

34

पेशी के दौरान अनंत सिंह ने मीडिया से कहा कि वो आरजेडी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। अनंत ने कहा, "मुझे रोज-रोज मोबाइल पर गवाही देने के लिए कहा जा रहा है। जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे या यूं कह लीजिए हो चुके हैं, मेरा उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट है।" 

44

बताते चलें कि बाढ़ जिले में अनंत सिंह के घर से एके-47 मिला था। हत्या की साजिश रचने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया था। बाहुबली को पटना के बेऊर जेल में रखा गया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos