पटना (Bihar) । बिहार के बाहुबलियों का जब भी जिक्र होगा सबसे ऊपर अशोक सम्राट (Ashok Samrat) का नाम लिया जाएगा। बेगूसराय (Begusarai) में पैदा हुआ अशोक सम्राट अपने दौर का खौफनाक डॉन था। वह कानून को कुछ नहीं समझता था। उस वक्त रेलवे के ठेके को लेकर उसका बाहुबली सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) से 36 का आंकड़ा था। बताते हैं कि बिहार की पुलिस ने भी जब एके-47 देखा नहीं था, तब वह उसे इस्तेमाल करता था। हत्याएं करता था। पुलिस ने सम्राट अशोक की गैंग से एके 47 और सूरजभान के घर से एके 56 की जब्ती की थी।