पटना (Bihar) । निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर चुका है। इतिहास में पहली बार वोटरों को वोटिंग के लिए हैंड ग्लव्स पहनना होगा, जिसे वोटिंग करने के बाद बाहर रखे कूड़ेदान में डालना होगा। इसके लिए सभी मतदान कक्ष के बाहर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी। निर्वाचन विभाग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश जारी किया है। बता दें कि ये निर्णय कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टि से लिया गया है। हैंड ग्लव्स निर्वाचन विभाग की ओर से फ्री में ही मिलेगा, जो मतदान केंद्र पर रखा जाएगा।