तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि बिहार के लोगों को अब लालटेन की जरूरत नहीं है। लेकिन, सच तो ये है कि बिहार में अब तीर की जरूरत नहीं है, क्योंकि जमाना मिसाइल का आ चुका है। ऐसे में तीर की भला क्या कोई जरूरत है? बता दें कि तीर जेडीयू का चुनाव निशान है।