ट्रम्प की तरह इस ऐप से रैली करेंगे CM नीतीश, 30 सेकेंड में 10 लाख लोगों तक पहुंच; खासियत जान लीजिए

Published : Sep 03, 2020, 09:08 AM ISTUpdated : Sep 03, 2020, 10:03 AM IST

पटना (Bihar) । बिहार में विधानसभा चुनाव हाइटेक तरीके से होगा। कांग्रेस-भाजपा समेत कई पार्टियां वर्चुअल सम्मेलन के लिए फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब समेत दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल कर रही हैं। पार्टी का डेटा लीक न हो इसके लिए जदयू ने ऐप तैयार कराया है। इस ऐप के जरिये 10 लाख लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव भाषण देख सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए सीएम 30 सेकेंड से भी कम समय में गांव-गांव के लोगों से जुड़ जाएंगे। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चुनाव प्रचार में इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था। इस ऐप में वन-वे और टू-वे दोनों तरह से जुड़ने की सुविधा होगी। यानि जब नीतीश को लोगों से संवाद करना होगा तो वे टू-वे कम्यूनिकेशन से जुड़ेंगे और लोगों से फीडबैक लेंगे। जिसके खासियत हम आपको बता रहे हैं।

PREV
18
ट्रम्प की तरह इस ऐप से रैली करेंगे CM नीतीश, 30 सेकेंड में 10 लाख लोगों तक पहुंच; खासियत जान लीजिए


फेसबुक और नेटफ्लिक्स लाइव के लिए जिस कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क का इस्तेमाल करती है, इस ऐप में उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि लाइव स्ट्रीमिंग में दिक्कत न आए।
 

28


जियो के छोटे स्मार्टफोन पर भी यह ऐप खुल जाएगा और एक क्लिक करते ही 30 सेकेंड के अंदर जदयू के लाइव कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।
 

38


इस ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है और इसके माध्यम से लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। इसके जरिये लोग सीधा नेताओं से जुड़ सकते हैं।
 

48


ऐप पर लोग पार्टी को सुझाव दे सकते हैं जो पार्टी के एडमिन को मिलेगा। इस सुझाव के आधार पर जदयू चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेगी। सभी वोटर इसमें अपना सजेशन दे सकते हैं।

58


जूम कॉल, गूगल मीट की तरह इस प्लेटफॉर्म के जरिए भी टू वे वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा सकेगा। अभी एकसाथ 500 लोग दोतरफा वीडियो संवाद कर सकते हैं। यह संख्या बढ़ सकती है।

68


यह बिहार ब्रांड टीवी के रूप में भी काम करेगा। इस पर बिहार और जदयू की उपलब्धियों से जुड़ी खबरों के साथ मुख्यमंत्री के भाषण और यात्राओं के वीडियो का संग्रह भी होगा।
 

78


जदयू की ऐप टीम को लीड कर रहे भव प्रियरंजन ने बताया कि इसे और विस्तार करने की योजना है। भविष्य में इस ऐप पर 10 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने की तैयारी चल रही है।
 

88


कार्यकर्ताओं का डेटाबेस जुड़ा होगा। कोई मैसेज एक साथ लाखों कार्यकर्ताओं को एसएमएस से भेजा जा सकेगा। कार्यकर्ताओं के बीच जरूरी सर्वे भी पार्टी करा सकेगी
 

Recommended Stories