पटना (Bihar) । बिहार में विधानसभा चुनाव हाइटेक तरीके से होगा। कांग्रेस-भाजपा समेत कई पार्टियां वर्चुअल सम्मेलन के लिए फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब समेत दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल कर रही हैं। पार्टी का डेटा लीक न हो इसके लिए जदयू ने ऐप तैयार कराया है। इस ऐप के जरिये 10 लाख लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव भाषण देख सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए सीएम 30 सेकेंड से भी कम समय में गांव-गांव के लोगों से जुड़ जाएंगे। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चुनाव प्रचार में इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था। इस ऐप में वन-वे और टू-वे दोनों तरह से जुड़ने की सुविधा होगी। यानि जब नीतीश को लोगों से संवाद करना होगा तो वे टू-वे कम्यूनिकेशन से जुड़ेंगे और लोगों से फीडबैक लेंगे। जिसके खासियत हम आपको बता रहे हैं।