मुजफ्फरपुर ( Bihar) । बिहार के आनंदपुर गांव में रहने वाली किसान चाची राजकुमारी देवी से मिलने के लिए उनके घर 12 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आने वाले हैं। वह किसान चाची और 50 अन्य महिला किसानों से उनके कृषि से जुड़े अनुभव सुनेंगे। बता दें कि यह वहीं राजकुमारी देवी हैं, जिनकी शादी मात्र 15 साल की उम्र में कर दी गई थी। शादी के नौ साल बाद भी गोद सूनी होने पर बहुत अत्याचार झेलने पड़े। यहां तक कि इन्हें घर से निकाला दिया गया। बाद में बेटी होने पर अलग कर दिया। वह पति के साथ खेती करके अचार तैयार करने के बाद उसे साइकिल से बेचने बाजार जाने लगीं, जो समाज को मंजूर न था। बताते हैं कि गांव के समाज ने उन्हें बहिष्कृत कर दिया था। इन सब बाधाओं से हार नहीं मानी और एक किसान फिर कारोबारी के रूप में अपनी पहचान बनाई। बाद में जो लोग पहले ताने देते थे वे सम्मान की नजर से देखने लगे। मौजूदा समय में सीएम, पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक से सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। इतना ही नहीं उनके प्रोडक्ट विदेशों में निर्यात होते हैं।