पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल जुटे हुए हैं। जोड़-तोड़ का दौर चल रहा है। इसी बीच एक नाम सुर्खियों में बना हुआ है, जो पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का है। जिनसे सीएम नीतीश कुमार ने काफी प्रयास के बाद हाथ मिलाया है। हालांकि इस समय सीट बंटवारे की बात चल रही है, जो करीब-करीब फाइल भी हो गई है। ऐसे में हर कोई इस नेता के बारे में जानना चाहता है। जी हां आज हम, फूटी स्लेट पर ककहरा सीखकर स्नातक तक की डिग्री पाने का दावा करने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बारे में आपको बताएंगे कि कैसे चाकरी करने वाले मांझी ने नौकरी पाई और फिर भाई के पुलिस अधिकारी बनते ही राजनीति में आए।