राजद विधायक ने कहा कि सुशांत अगर राजपूत था तो मुकाबला करना चाहिए था न कि राजपूत को डोरी बांधकर मरना चाहिए था। इस दौरान विधायक ने इस घटना पर दुःख भी जताया और कहा कि इस घटना की जांच भी हो रही है, जबकि हमारे नेता तेजश्वी यादव ने खुद विधानसभा में जांच की मांग की थी। गया में बन रहे फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम से करने की बात कह चुके हैं।