दोस्त की बहन को दिल दे बैठे थे पप्पू यादव, सुसाइड की कोशिश भी की; ऐसी दिलचस्प है लव स्टोरी

पटना (Bihar) । जन अधिकार पार्टी चीफ पप्पू यादव  (Jan Adhikar Party Chief Pappu Yadav) का पूरा जीवन फिल्मी है। पप्पू यादव ने अपने जीवन में कई सारे उतार चढ़ाव देख चुके हैं। अपराध में नाम, जेल की सजा से विधानसभा और लोकसभा तक की उनकी यात्रा बेहद दिलचस्प है। ठीक इसी तरह पप्पू यादव की लव स्टोरी (Love story) भी दिलचस्प और फिल्मी है। द्रोहकाल का पथिक में पप्पू यादव ने अपनी प्रेम कहानी का भी खुलासा किया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2020 8:33 AM IST / Updated: Sep 16 2020, 02:18 PM IST

17
दोस्त की बहन को दिल दे बैठे थे पप्पू यादव, सुसाइड की कोशिश भी की; ऐसी दिलचस्प है लव स्टोरी

इस प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई जब पप्पू यादव जेल में सजा काट रहे थे। पहली बार दोस्त की बहन की फोटो देखने के बाद पप्पू उन्हें दिल दे बैठे थे। यह दोस्त की बहन कोई और नहीं रंजीता थीं। रंजीता बाद में उनकी पत्नी भी बनीं। लेकिन यह उतना आसान नहीं रहा। इसके लिए पप्पू यादव को काफी पापड़ बेलने पड़े। यहां तक कि एक बार उन्होंने जान तक देने की कोशिश की। (फाइल फोटो)
 

27

पप्पू यादव का प्यार शुरू-शुरू में एकतरफा था। जेल बाहर आने के बाद उन्होंने रंजीता को इंप्रेस करने की बहुत कोशिशें कीं। लंबे समय तक प्रयास करने के बावजूद समय पप्पू यादव, रंजीता के दिल में जगह नहीं बना पाए थे। तक एक तरफा प्यार में पागल पप्पू ने मायूस होकर खुदकुशी तक की कोशिश की थी। हालांकि इस कदम के बाद रंजीता भी उन्हें चाहने लगी।(फाइल फोटो)

37

दरअसल, पप्पू यादव पटना के बांकीपुर जेल में बंद थे। यहां जेल अधीक्षक के आवास से लगे मैदान में लड़के क्रिकेट खेलते थे। पप्पू यादव उन्हें देखते रहते थे। इन्हीं लड़कों में से एक रंजीता का छोटे भाई विक्की भी था। बाद में पप्पू ने उनसे दोस्ती कर ली। एक दिन विक्की ने अपनी फैमिली एलबम दिखाई। इसमें रंजीता की टेनिस खेलने के दौरान की एक तस्वीर भी थी।(फाइल फोटो)

47


रंजीता की यही फोटो देखकर पप्पू उनपर फिदा हो गए थे। जेल से बाहर आने के बाद पप्पू किसी न किसी बहाने रंजीता से मिलने के मौके खोजने लगे। वो उस जगह भी अक्सर पहुंच जाते जहां रंजीता टेनिस खेलती थीं। हालांकि रंजीता को ये सब पसंद नहीं आया और उनकी बेरूखी जारी रही।(फाइल फोटो)
 

57

एक दिन तो रंजीता ने पप्पू से कह दिया कि सिख होने की वजह से वो हिंदू से शादी नहीं कर सकती। इसके बाद प्रेम में असफल-परेशान पप्पू यादव ने खुदकुशी करने की कोशिश की। उन्होंने ढेर सारी नींद की गोलियां खा ली थी। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। काफी दिनों बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ। हालांकि इस घटना के बाद रंजीता उन्हें चाहने लगीं। लेकिन अब परिवार की बन्दिशें आ गईं।(फाइल फोटो)

67

एक इंटरव्यू में पप्पू यादव ने बताया था कि मेरे परिवार के लोग शादी के पक्ष में थे। लेकिन, रंजीता के पिता शुरू से ही शादी के खिलाफ थे। हालांकि कांग्रेसी नेता एसएस आहलूवालिया की मदद से पप्पू यादव और रंजीता के परिवार को मनाने में सफल रहे और पूर्णिया के गुरुद्वारे में दोनों की धूमधाम से शादी भी हुई।(फाइल फोटो)
 

77

पप्पू यादव के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन हैं, जो डॉक्टर हैं। उनके बहनोई फर्रुखाबाद में मेडिकल कॉलेज में हैं। पप्पू का एक बेटा और एक बेटी है। बेटे सार्थक रंजन क्रिकेट खेलते हैं जबकि उनकी बेटी दिल्ली में पढ़ाई करती है।(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos