पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections ) के पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) के निधन से राजद को बड़ा झटका लग गया है। अपने हनुमान के अब न होने की खबर सुनकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) टेंशन में आ गए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक वह इतने दुःखी हो गए हैं कि किसी से बात तक नहीं कर रहे हैं। वहीं, सबसे बड़ा संकट नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सामने आ गया है, क्योंकि चुनावी बेला में उनके सामने एक तरफ कुआ तो दूसरी तरफ खाई वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जी हां वे जिस मकसद से लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह (Rama Singh ) को लाने के प्रयासों के चलते पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को नाराज तक कर दिए, वह भी पूरा होते नहीं दिख रहा है। वजह, रामा सिंह को अभी विधिवत रूप से जोड़ा भी नहीं जा सका है और पहले ही कई धुरंधरों का मोह भंग हो चुका है। जिन्हें विपक्षी दल टिकट देकर मैदान में उतार रहे हैं। ऐसे में सीधी क्षति तेजस्वी यादव को हो सकती है।