छोटन शुक्ला की 1994 में हत्या हो गई थी। जिसका आरोप पू्वमंत्री बृजबिहारी प्रसाद पर भी लगा था। इसी हत्या के विरोध में मुन्ना प्रदर्शन कर रहा था कि गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की भीड़ में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसका सीधा आरोप मुन्ना शुक्ला पर लगा। इसके बाद वह अपराध जगत में चला गया।
-(फोटो स्त्रोत- सोशल मीडिया)