पुष्पम प्रिया ने मार्च के महीने में अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से की थी। तब, कहा था कि 'प्लूरल्स' पार्टी का प्लान एकदम साफ है, वैश्विक शिक्षा और जमीनी अनुभव की साझेदारी हो ताकि बिहार में कृषि क्रांति, औद्योगिक क्रांति और नगरीय क्रांति की एक नई कहानी लिखी जा सके। इसके लिए वे पिछड़े इलाके में जाती हैं। वहां के मजदूरों, बेरोजगारों और लोगों से बातचीत करती हैं और बंद पड़ी फैक्ट्रियों की तस्वीरें सोशल मीडिया में दिखाती हैं।