पटना (Bihar) । खुद को सीएम कैंडिडेंट (CM Candidate) घोषित करने वाली प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट *Bankipur Assembly Seat( से चुनाव लड़ेंगी। इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक के जरिए अपने समर्थकों को दी। साथ ही कहा कि मैं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (JDU National President Nitish Kumar) और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद (RJD President Lalu Prasad) से गुजारिश करती हूं और सम्मान पूर्वक चुनौती देती हूं कि वे अपने-अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवारों को पटना की इस ऐतिहासिक सीट से उतारें। बता दें कि पुष्पम चौधरी ने अनोखे तरीके से प्रचार भी कर रही है, जिसकी कुछ तस्वीर भी फेसबुक पर शेयर कर रही हैं।