...तो अब गुप्तेश्वर पांडेय की सीएम नीतीश पर गलत टिप्पणी, जाने क्या है सच, जिसपर होने जा रहा केस

Published : Sep 25, 2020, 09:30 AM ISTUpdated : Sep 25, 2020, 10:27 AM IST

पटना (Bihar) । बिहार के डीजीपी पद से वीआरएस ले चुके गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) के नाम पर किसी ने ट्टिटर पर फेक अकाउंट बना लिया है, जिसपर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ गलत कमेंट किए जा रहे हैं। हालांकि इस फेक आईडी को पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने संज्ञान में लिया है और एफआईआर (FIR) दर्ज कराने की बात कही हैं। साथ ही इसे लेकर ट्टीट भी किया है।

PREV
15
...तो अब गुप्तेश्वर पांडेय की सीएम नीतीश पर गलत टिप्पणी, जाने क्या है सच, जिसपर होने जा रहा केस

सुशांत सिंह राजपूत मामले पर बेबाक राय रखने वाले गुप्तेश्वर पांडेय बीते दिनों कई बार सुर्खियों में रहे हैं। कभी मुंबई पुलिस से तनातनी तो कभी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की खबरें, वे हर बार सुर्खियों में रहे।
 

25

बिहार के इस पूर्व डीजीपी के अब चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्टिटर अकाउंट की कवर फोटो भी बदल दी है। साथ ही नये फोटो में लिखा है बक्सर का बेटा, बिहार का सिपाही।
 

35

खबर यह भी आ रही है कि गुप्तेश्वर पांडेय बक्सर से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन, इसी बीच उनके नाम पर फेक आइडी बनाने की भी बात सामने आ रही है, जिसका खुलासा खुद उन्होंने ही किया है और कहा भी है कि उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ गलत टिप्पणी की जा रही है।
 

45

गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो इस मामले में एफआईआर करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'मेरे नाम से फेक अकाउंट बना कर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के बारे में गलत टिप्पणी की जा रही है. अभी FIR कर रहा हूं। ऐसे साइबर अपराधियों से सावधान रहें कृपया।

55

बताते चले कि गुप्तेश्वर पांडेय के राजनीति में आने की अटकलों पर कई राजनीतिक पार्टियों ने आलोचना की है। वहीं, पूर्व डीजीपी का कहना है कि ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि राजनीति में उनका कोई गॉडफादर नहीं है। मैं बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं और जीत हासिल कर सकता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि जब चोर, मवाली चुनाव लड़ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं लड़ सकता।


 

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories