प्रचार कर रहे प्रत्याशी और समर्थक की हत्या, पब्लिक ने बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला,दूसरे उम्मीदवार पर फायरिंग

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections)के पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए प्रत्याशी अपने प्रचार में जुट गए हैं। वहीं, प्रचार के दौरान शिवहर और गया में बदमाशों ने दो प्रत्याशियों को समर्थक बनकर गोली मार दी। इस घटना में एक प्रत्याशी और उसके एक समर्थक की मौत हो गई, जबकि दूसरा प्रत्याशी बाल-बाल बच गया। दूसरी ओर आक्रोशित जनता ने एक बदमाश को भी पीट-पीटकर मार डाला। ये दोनों घटनाएं शनिवार की देर शाम अलग-अलग इलाके में हुई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 3:52 AM IST / Updated: Oct 26 2020, 05:48 PM IST

15
प्रचार कर रहे प्रत्याशी और समर्थक की हत्या, पब्लिक ने बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला,दूसरे उम्मीदवार पर फायरिंग

शिवहर के जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह और समर्थकों पर अपराधियों ने शनिवार की देर शाम 8 बजे अंधाधुंध फायरिंग की। श्रीनारायण को शिवहर सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें सीतामढ़ी के निजी अस्पताल भेजा गया। यहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं,  खबर है उनके एक अन्य समर्थक संतोष की भी गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दो बॉडीगार्ड अभय सिंह व समर्थक आलोक रंजन घायल बताए जा रहे हैं।              

25

बताया जाता है कि श्रीनारायण सिंह को चार व संतोष को पीठ पर दो गोली लगी थी। दूसरी ओर अपराधियों ने 10-15 बदमाशों में से एक को पकड़ लिया, जिसकी पीट-पीटकर हत्या भी कर दी। शिवहर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अपराधी कार्यकर्ता बनकर साथ में प्रचार कर रहे थे। 
 

35

श्रीनारायण सिंह पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज थे। इस चुनाव में वो जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी थे। शिवहर में ये नया गांव में पूर्व में मुखिया थे। डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। श्रीनारायण सिंह भूमिहार जाति से थे। इधर, विधान सभा चुनाव में जदयू के निवर्तमान विधायक मो. सरफुद्दीन, राजद से आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद मैदान में हैं।

45

बैरिया में बीते साल फरवरी महीने में हुए कुंदन सिंह हत्या कांड में शिवहर का श्रीनारायण सिंह नामजद आरोपी रहा है। कुंदन सिंह की पत्नी अचला कुमारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच फिलहाल सीआईडी कर रही है।

55

इसी तरह गया जिला के टिकारी विधानसभा से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान ही शनिवार की देर शाम फायरिंग की गई है। इस घटना में प्रत्याशी बाल-बाल बच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos