श्रीनारायण सिंह पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज थे। इस चुनाव में वो जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी थे। शिवहर में ये नया गांव में पूर्व में मुखिया थे। डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। श्रीनारायण सिंह भूमिहार जाति से थे। इधर, विधान सभा चुनाव में जदयू के निवर्तमान विधायक मो. सरफुद्दीन, राजद से आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद मैदान में हैं।