Published : Oct 28, 2020, 11:02 AM ISTUpdated : Oct 28, 2020, 07:21 PM IST
पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 16 जिले के 71 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। बता दें कि इस चरण में 60 पार्टियों के 1066 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं। दूसरे फेज की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। आइये तस्वीरों में देखते हैं कैसे हो रहा कोरोना के बीच चुनाव हुआ।
बिहार में दिव्यांग मतदाताओं की मदद करते जवान। साथ में सोशल डिस्टेसिंग और कोरोना के गाइड लाइन सुनिश्चित कराते पालन।
213
बिहार में सभी मतदाताओं की हो रही थर्मल स्कैनिंग। कई जगह सजाए गए है मतदान केंद्र।
313
सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए कुछ इस तरह हो रहा मतदान।
413
ईवीएम खराब होने के कारण लखमीसराय में इंतजार करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह। करीब आधे घंटे कर पाए मतदान।
513
जमुई से भाजपा उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने नया गाँव में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
613
मतदान केंद्रों पर तैनात जवान कुछ इस असहाय मतदाताओं की मदद भी कर रहे हैं। वहीं, सीआरपीएफ ने अपने ट्टीट पर कई तस्वीरें भी शेयर की है। साथ ही लिखा है कि अँधेरे का जल जाना जरूरी था, सूरज का निकल जाना जरूरी था। मैंने देखा है इंसान को बस इंसान बनकर, मेरे दिल का पिघल जाना जरुरी था ।
713
मतदान केंद्रों पर कुछ इस तरह कोरोना के गाइड लाइन का पालन करते हुए सुनिश्चित किया जा रहा मतदान।
813
बिहार के एक मतदान केंद्र पर वृद्ध महिला मतदान की मदद करते सीआरपीएफ के जवान।
913
पालीगंज प्रखंड अंतर्गत मेरा-पतौना पंचायत के बहेरिया निरखपुर गांव बूथ संख्या-236 पर मतदाताओं ने वोटिंग नहीं करने का फैसला लिया है। यहां के वोटरों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। लखीसराय के बालगुदर में अबतक मतदान नहीं हुआ है। यहां के लोगों ने खेल मैदान पर संग्रहालय निर्माण के विरोध में वोट का बहिष्कार किया है। पिछले कुछ दिनों से यहां के लोग लगातार आंदोलन कर रहे थे। मोहनिया के 34 नंबर बूथ पर नरोरा गांव के ग्रामीणों और मोहनिया के ही 154 नंबर बूथ पर भीटी के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार।
1013
गया में अपने पत्नी के साथ मतदान करने के बाद बाहर आए मंत्री प्रेम कुमार। इनके मास्क पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह् का स्टीकर होने के कारण निर्वाचन आयोग ने केस दर्ज करने का आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया है।
1113
भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीनेगांव मतदान केंद्र पर गए राजद के निवर्तमान विधायक और महागठबंधन उम्मीदवार सरोज यादव को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर विधायक को खदेड़ दिया। इस दौरान पथराव किए जाने की भी सूचना हैं। पथराव में विधायक की गाड़ी का शीशा पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया है।
1213
औरंगाबाद में पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ के रिजर्व पार्टी की गाड़ी केराप के धावा नदी पुल के पास पलट गई। हादसे में ड्राईवर एवं सीआरपीएफ की छह महिला जवान घायल हो गईं हैं।
1313
बिहार में मतदान को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है। ये महिला हाथ में प्लास्टर लगने के बाद भी मतदान करने पहुंची।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।