बिहार के इन 12 सीटों पर सबकी नजर, पूर्व सीएम, बाहुबली, शूटर समेत 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गई।  71 सीटों के लिए 1065 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 12 ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जिनका मुकाबला दिलचस्प हो गया है। वहीं, इनमें तीन प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनपर पूरे देश की नजर टिकी हुई है, हालांकि 8 मंत्रियों की हार-जीत बिहार की सियायत का भी फैसला करेगा, क्योंकि कुछ सीटों पर दलों के लिए प्रतिष्‍ठा बन गए हैं। इतना नहीं, कुछ के लिए यह अस्तित्‍व की भी लड़ाई है। इनपर देवरानी-जेठानी तक आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं। जिनके बारे में हम आज आपको विस्तार से बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 10:38 AM IST / Updated: Oct 29 2020, 11:27 AM IST

113
बिहार के इन 12 सीटों पर सबकी नजर, पूर्व सीएम, बाहुबली, शूटर समेत 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

तीन चरण में हो रहा बिहार चुनाव
बताते चले कि तीन चरणों में विहार विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण के लिए मतदान 28 अक्टूबर को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा। जिसका परिणाम 10 नवंबर को जारी किया जाएगा। 

213

पूर्व सीएम के लिए अस्तित्‍व की लड़ाई
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी इमामगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका मुकाबला आरजेडी के प्रत्याशी और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी से होना माना जा रहा है। बता दें कि मांझी चुनाव के ठीक पहले महागठबंधन छोड़कर नीतीश कुमार के साथ आए और एनडीए का दामन थाम लिए। उन्हें दलित चेहरा के रूप में देखा जा रहा है। मांझी के लिए यह चुनाव अस्तित्‍व की लड़ाई है। अगर वे सम्‍मानजनक सीटें पाने में कामयाब रहे तो बिहार की राजनीति में बड़ा दलित चेहरा बनकर उभरेंगे, यह तय है। 

(फोटो में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी)

313

श्रेयसी सिंह पर है देशभर की नजर
29 साल की श्रेयसी सिंह जमुई से बीजेपी की प्रत्‍याशी हैं, वो अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित तथा निशानेबाजी में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण व एशियाई खेलों में कांस्‍यपदक विजेता रह चुकी है और पूर्व मंत्री दिग्‍विजय सिंह एवं पूर्व सांसद पुतुल सिंह की बेटी हैं। उनका मुकाबला आरजेडी के बड़े नेता विजय प्रकाश से हो रहा है। 

(फोटो में श्रेयसी सिंह)

413

जेल से चुनाव लड़ रहे बाहुबली अनंत सिंह
जब भी बाहुबलियों की बात होती है, अनंत सिंह का नाम जरूर आता है। वो मोकामा से चौथी बार चुनावी मैदान में हैं और जेल में बंद हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के राजीव लोचन सिंह से हैं। बता दें कि कभी नीतीश के करीब रहे अनंत सिंह इस बार लालू प्रसाद यादव के साथ हैं और तेजस्‍वी यादव को भविष्‍य का मुख्‍यमंत्री देख रहे हैं।

(फोटो में अनंत सिंह)

513

देवरानी-जेठानी लड़ रही आमने-सामने
शाहपुर विधानसभा सीट पर भी मुकाबला रोचक हो गया है। इस सीट से बीजेपी के दिवंगत नेता रहे विशेश्वर ओझा का परिवार चुनावी मैदान में आमने-सामने है, क्योंकि बीजेपी ने इस सीट से विशेश्वर ओझा के छोटे भाई भुअर ओझा की पत्नी मुन्नी देवी को चुनाव मैदान में उतारा है। खुद को टिकट न मिलने से नाराज होकर विशेश्वर ओझा की पत्नी शोभा देवी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि शोभा देवी जहां पहले  इस सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं वहीं मुन्नी देवी इसी सीट से विधानसभा चुनाव जीत भी चुकी हैं।

​(फोटो में मुन्नी देवी और शोभा देवी)

613

मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 26 प्रत्याशी
गया के टाउन सीट से कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। जिन्हें कांग्रेस के मोहन श्रीवास्तव महागठबंधन के प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बता दें कि इसी सीट से 27 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। 
(फोटो-कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार)

713

मंत्री को एजेपी के दुर्गेश से मिल रही कड़ी टक्कर
जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार से चुनाव मैदान में है। वैसे इस सीट पर 19 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मगर, कहा जा रहा है कि उन्हें एजेपी के दुर्गेश सिंह से काफी दिक्कत हो रही है।
(फोटो-मंत्री मंत्री शैलेश कुमार)

813

परिवहन मंत्री का कांग्रेस से मुकाबला
राजापुर से 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला भी शामिल हैं, जिनका मुकाबला बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए विश्वनाथ राम के साथ होना बताया जा रहा है।
फोटो- मंत्री संतोष कुमार निराला)

913

निर्दलीय कैडिंडेट ने बढ़ाई है श्रम मंत्री की टेंशन
लखीसराय से सीट से श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं। इनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार फुलेना सिंह से होना बताया जा रहा है। वैसे इस सीट पर 18 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो अपनी दावेदारी मजबूत किए हुए हैं। 
(फोटो-मंत्री विजय कुमार सिन्हा)

1013

आरजेडी प्रत्याशी से मिल रही राजस्व मंत्री को टक्कर
बांका से 19 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल और आरजेडी के उम्मीदवार जावेद इकबाल अंसारी के बीच मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है।
(फोटो- मंत्री रामनारायण मंडल)

1113

शिक्षा मंत्री को भी मिल रही टक्कर
जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। जहां से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। लेकिन, आरजेडी के सुदय यादव से उन्हें खूब टक्कर मिल रही है।
(फोटो-मंत्री कृष्णा नंदन)

1213

बीएसपी से मिल रही मंत्री बृजकिशोर बिंद को टक्कर
चैनपुर से अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद चुनाव लड़ रहे है, जिन्हें बीएसपी के जामा खान से कांटे की टक्कर मिल रही है। बता दें कि इस सीट पर कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
(फोटो- मंत्री बृजकिशोर बिंद)

1313

जयकुमार सिंह का रोचक हो गया मुकाबला
दिनारा से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जहां से 19 उम्मीदवार मैदान में हैं, किंतु यहां उनका बीजेपी छोड़कर एलजेपी से चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह से मुकाबला रोचक हो गया है। 
(फाइल फोटो- मंत्री जय कुमार सिंह)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos