पूर्व सीएम के लिए अस्तित्व की लड़ाई
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी इमामगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका मुकाबला आरजेडी के प्रत्याशी और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी से होना माना जा रहा है। बता दें कि मांझी चुनाव के ठीक पहले महागठबंधन छोड़कर नीतीश कुमार के साथ आए और एनडीए का दामन थाम लिए। उन्हें दलित चेहरा के रूप में देखा जा रहा है। मांझी के लिए यह चुनाव अस्तित्व की लड़ाई है। अगर वे सम्मानजनक सीटें पाने में कामयाब रहे तो बिहार की राजनीति में बड़ा दलित चेहरा बनकर उभरेंगे, यह तय है।
(फोटो में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी)