बताते चले कि रामविलास पासवान की तबीयत ऐसे समय में बिगड़ी है जब बिहार में विधानसभा के चुनाव सिर पर है और एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन रही है। एक तरफ चिराग पासवान 42 सीट की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर कई दौर के बैठकों के बाद भी जेडीयू बीजेपी के बीच का मामला भी फंसा हुआ है। आज फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग के लिए पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडनवीस के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी, संजय जैसवाल, नित्यानंद राय, मंगल पांडेय पहुंचे हैं, जो एक दिन पहले पटना में जेडीयू नेताओं के साथ एक-एक सीट को लेकर मीटिंग कर चुके हैं।
(फोटो : चिराग और रामविलास पासवान)