पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में एनडीए के हिस्सा बने लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Janashakti Party President Chirag Paswan) को दो चीजों को लेकर टेंशन है। पहली तो उनके पिता व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की लगातार खराब हो रही तबियत और दूसरी बिहार चुनाव में एनडीए से सीट शेयरिंग का फंसा पेंच। दरअसल रामविलास पासवान का इलाज पिछले कई दिनों से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां कल उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी। देर रात उनके हार्ट की सर्जरी की गई। वहीं, सुबह 5 बजे ही इसकी जानकारी चिराग ने अपने ट्टीट पर दी। साथ ही कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर एक बार फिर सर्जरी हो सकती है। वहीं, पार्टी से जुड़े लोगों ने बताया कि चिराग को रातभर नींद नहीं आई, वे इस समय पिता की हालत और बिहार चुनाव को लेकर बहुत परेशान हैं।