29 लाख की कार 15 लाख की बाइक के मालिक, 5 साल में इतनी बड़ी लालू के लाल तेजप्रताप यादव की 'दौलत'

पटना (Bihar) । आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हसनपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को अपना नामांकन किया था। बता दें कि नॉमिनेशन के दौरान दिए गए संपत्ति के ब्यौरे में उन्होंने बताया है कि उनके पास एक 29.43 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू कार और सीबीआर बीआर 1000आरआर बाइक, जो 15.46 लाख रुपए की है। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनकी संपत्ति 5 साल में 82 लाख 2 हजार 301 रुपए ही बढ़ी है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2020 3:16 AM IST / Updated: Oct 29 2020, 01:54 PM IST
17
29 लाख की कार 15 लाख की बाइक के मालिक, 5 साल में इतनी बड़ी लालू के लाल तेजप्रताप यादव की 'दौलत'

साल 2015 में महुआ से पहली बार विधायक बने तेज प्रताप यादव के पास उस समय 2 करोड़ रुपए 97 हजार 699 रुपए की संपत्ति थी, जो इस बार बढ़कर 2 करोड़ 83 लाख रुपए हो गई है। मतलब उनकी संपत्ति 5 साल में 82 लाख 2 हजार 301 रुपए ही बढ़ी है। 
(फाइल फोटो)

27


हलफनामे में तेजप्रताप यादव ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उनके पास सवा लाख रुपए कैश हैं, जबकि विभिन्न तरह के शेयरों में भी अपने पैसे निवेश कर रखे हैं।

37


अपने नये-नये लुक को लेकर चर्चाओं में रहने वाले सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके पास लैपटॉप और डेस्कटॉप के भी मालिक हैं, हालांकि उनके ऊपर 33 लाख रुपए का ऋण भी है।

(फाइल फोटो)

47

तेजप्रताप ने 2016-17 में 6.79 लाख रुपए और 2017-18 में 6.90 लाख रुपए का टैक्ट भरा था। लेकिन, 2018-19 में 2.11 लाख रुपए का टैक्स ही जमा किया। जबकि, 2019-20 में 3.11 लाख रुपए का आईटीआर फाइल किया है।

57

हैरानी की बात यह है कि पांच साल में उनके गाड़ियों की कीमत एक रुपए भी कम नहीं हुई। उनके पास दो गाड़ियां हैं। एक है सीबीआर 1000आरआर बाइक, जो 15.46 लाख रुपए की है। दूसरी है 29.43 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू। इन दोनों गाड़ियों की कीमत 2015 के वक्त भी इतनी ही थी।
 (फाइल फोटो)

67

तेज प्रताप पर पिछले चुनाव के समय सिर्फ एक ही मामला दर्ज था। लेकिन, इस बार उन्होंने अपने ऊपर 5 मामले दर्ज बताए हैं। इनमें से पहला मामला डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और दूसरा मामला एपिडेमिक डिसीज के वॉयलेशन का है। एक मामला आर्म्स एक्ट का चल रहा है। बाकी बचे दो मामलों में से एक तो उनका तलाक का है। इसमें एक मामला डोमेस्टिक वॉयलेंस यानी घरेलू हिंसा का भी है। 

(फाइल फोटो)
 

77

बताते चले कि तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई 2018 को चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं। चंद्रिका राय सारण जिले की परसा सीट से 8 बार के विधायक रहे हैं। लेकिन, इस समय दोनों के बीत तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है।
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos