पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के लिए पहले फेज का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा, जिसमें पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही मनोरमा देवी (Manorama Devi) के भी भाग्य का फैसला होना है, जिनकी पहचान दबंग नेता के तौर पर होती है। वह गया जिले की अतरी सीट जदयू की प्रत्याशी हैं और अपने संपत्ति को लेकर सुर्खियों में है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने एफिडेविट में 89.77 करोड़ रुपए संपत्ति बताई है। उनके पास 44.77 करोड़ रुपए के मूवेबल और 45 करोड़ के नॉन-मूवेबल असेट्स हैं, जबकि साल 2015 में वो जब विधान परिषद का चुनाव लड़ रही थीं, तब उन्होंने अपने एफिडेविट में 12.24 करोड़ रुपए संपत्ति बताई थी। बता दें कि वो कभी एक ट्रक चालक की बेटी थी। जिनकी शादी बाहुबली नेता बिंदेश्वरी (Bidenshwari Yadav) उर्फ बिंदी यादव (Bindi Yadav) से हुई थी, जिनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। हालांकि बिंदी यादव की इसी साल कोरोना से मौत हो गई। वहीं, मनोरमा देवी अपनी बाहुबली पति के नक्शेकदम पर चल रही है। जिनपर तीन केस इस समय दर्ज है।