इस बार लालू प्रसाद यादव सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही मढ़ौरा से विधानसभा चुनाव से पर्चा भरा है। बता दें कि 22 अक्टूबर को शिक्षक और स्नातक एमलसी के लिए आठ सीटों पर चुनाव होना है। इनमें स्नातक के पटना, तिरहुत, कोसी और दरभंगा है। इसी तरह शिक्षक क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण शामिल है।
(फाइल फोटो)