बिहार में 22 मंत्री और 24 पूर्व मंत्रियों का भी भाग्य लिखेगा यह चुनाव,जानिए-एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के 248 सीटों पर मतदान का दौर समाप्त हो गया। इस बार के चुनाव में 22 मंत्री और 24 पूर्व मंत्री के भी भाग्या का फैसला होना है। तीन चरणों में हुए वोटिंग का परिणाम 10 नवंबर को सामने आएगा। लेकिन, इसके पहले एग्जिट पोल को देखे तो चुनाव में सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। दूसरी ओर एग्जिट पोल सामने भी आ गए हैं। जिसमें करीब-करीब सभी एग्जिट पोल में बिहार में त्रिशंकु तस्वीर नजर आ रही है। हालांकि दो बड़े पोल्स टुडेज चाणक्य और आजतक एक्सिस माई इंडिया के पोल में रिकॉर्ड बहुमत के साथ तेजस्वी यादव की सरकार बनती दिख रही है। लगभग सभी पोल्स में एनडीए के मुकाबले महागठबंधन बहुत आगे नजर आ रहा है। एनडीए में जेडीयू को काफी नुकसान होता दिख रहा है। जबकि बीजेपी को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। हालांकि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आरजेडी सामने आ रही है। सीएम नीतीश को सत्ता विरोधी लहर और एलजेपी से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। नीचे सभी पोल्स के नतीजे देख सकते हैं। बताते चलें कि ये एग्जिट पोल्स महज अनुमान भर हैं। एक्चुअल नतीजे कम या ज्यादा हो सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2020 4:25 AM IST / Updated: Nov 08 2020, 09:59 AM IST

16
बिहार में 22 मंत्री और 24 पूर्व मंत्रियों का भी भाग्य लिखेगा यह चुनाव,जानिए-एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार

तीसरे चरण में थे सबसे अधिक 12 मंत्री, 7 पूर्व मंत्री
बात अगर तीसरे चरण के मतदान की करें तो कुल 12 मंत्री चुनावी मैदान में थे। इसके अलावा 7 पूर्व मंत्री भी थे। जिनमें 11 वीं बार चुनाव लड़ रहे रमई राम भी शामिल थे। दूसरी ओर तीनों चरणों में प्रमुख पार्टियों की बात करें तो 22 पूर्व मंत्रियों को एनडीए और महागठबंधन ने चुनावी समर में उतारा है, जिनके भाग्य का फैसला होना है। वहीं लोजपा से दो पूर्व मंत्री मैदान में थे। इस तरह प्रमुख पार्टियों से 24 पूर्व मंत्री भाग्य अजमा रहे हैं। 
 

26

आजतक इंडिया टुडे एक्सिस माई का एग्जिट पोल 
महागठबंधन को 139-161, एनडीए को 69-91 और एलजेपी को 3-5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।  अन्य को 6-10 सीटें मिलती दिख रही हैं। आजतक के पोल को पार्टी के आधार पर देखें तो बीजेपी को 38-50, जेडीयू को 26-34, वीआईपी को 2-3और हम को 3-4 सीटें मिल रही हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी को 94-106, कांग्रेस को 29-35, सीपीआई एमएल को 12-16, सीपीआई को 2 और सीपीएम को 2 सीटें मिल रही हैं। पोल के मुताबिक महागठबंधन बिहार के अलग-अलग इलाकों - कोसी, चंपारण, भोजपुर, सीमांचल, मिथिलांचल और पाटिलपुत्र में जबरदस्त फायदा मिला है। 

36

क्या कहता है टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल
टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में महागठबंधन को 180 सीटें दी हैं।  जबकि एनडीए के हिस्से में 55 और अन्य के हिस्से में 8 सीटें दी हैं। टुडेज के पोल के मुताबिक बीजेपी को अपर कास्ट और इब्कईबीसी ने सबसे ज्यादा वोट दिया जबकि आरजेडी को मुस्लिम और यादवों ने सबसे ज्यादा वोट दिया। 

46

टाइम्स नाऊ सी वोटर का एग्जिट पोल
टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में महागठबंधन सबसे आगे है। महागठबंधन 120 तक सीटें मिल रही हैं। जबकि एनडीए को महज 116 सीटें मिलती दिख रही है। पार्टी वाइज़ देखें तो एनडीए में बीजेपी को 70, जेडीयू को 42, हम को 2 और वीआईपी को भी 2 सीटें मिल रही हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी को 85, कांग्रेस को 25, और तीनों वामदलों को 10 सीटें मिल रही हैं। 

56

क्या कहता है एबीपी न्यूज सी-वोटर का एग्जिट पोल
एबीपी के एग्जिट पोल में एनडीए को 243 में से 104-128 सीटें मिल रही हैं। तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल रही हैं। चिराग पासवान की एलजेपी को मात्र 1-3 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं। बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है।  एबीपी के एग्जिट पोल को पार्टी के आधार पर देखें तों जेडीयू को 38-46, बीजेपी को 66-74, वीआईपी को 0-4 और हम को भी 0-4 सीटें मिल रही हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी को 81-89, कांग्रेस को 21-29 और तीनों लेफ्ट पार्टीज़ को 06-13 सीटें मिल रही हैं।    

66

रिपब्लिक जन की बात का एग्जिट पोल
रिपब्लिक जन के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 118-138, एनडीए को 91-117, एलजेपी को 5-8 और अन्य को 3-6 सीटें मिल रही हैं। पार्टी वाइज़ देखें तो आरजेडी को 79-91, कांग्रेस को 24-30, सीपीआई एमएल को 12-14 सीट, सीपीआई को 1 सीट और सीपीएम को 2  सीट मिल सकती है। जबकि एनडीए में बीजेपी को 60-75 सीट, जेडीयू को 31-42 सीट मिल रही है। हम और वीआईपी का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है। इसी तरह अन्य दलों में एलजेपी को 5-8 सीट, एआईएमआईएम को 1 सीट और अन्य 3-6 सीट जीत सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos