पटना (Bihar) । भाजपा के रणनीतिकारों को लग रहा है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उसे अच्छी संख्या में सीटें मिल सकती हैं। हो सकता है कि वह पहली बार सबसे बड़ी पार्टी बन जाए। जिसे देखते हुए पार्टी ने पूरी ताकत झोक दी है। इसके लिए जबरस्त तैयारी की है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले ही खुद पीएम नरेंद्र मोदी की 6 वर्चुअल रैलियां कराने का कार्यक्रम फिक्स कर गया है, जिसकी शुरूआत भी आज से हो रही है। वह जनता से सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए आईटी विशेषज्ञों की मदद ली गई है। इतना ही नहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बीच-बीच में राज्य का दौरा कर रहे हैं। वे आज ही दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, जबकि पार्टी की जमीनी जमावट महामंत्री और राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष देख रहे हैं। भूपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह बीते कुछ दिनों से लगातार बिहार में ही रुककर कार्यकर्ताओं की बैठक कर तैयारियों को देख रहे हैं। आइये जानते हैं कब-कब पीएम मोदी की होगी वर्चुअल रैली और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनने के लिए क्या की है तैयारी।