जेडीयू में सीट शेयरिंग का विवाद अभी भी जारी है। लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान से अभी सीट शेयरिंग की बात नहीं बन पाई है। हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने चिराग के विकल्प के तौर पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से पहले ही समझौता कर चुके हैं। लेकिन, भाजपा अपने साथी चिराग को छोड़ना नहीं चाहती है। हालांकि खबर यह भी है चिराग को छोड़कर बाकि दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बनने के साथ ही अंतिम रूप से भी निर्णय ले लिया गया है। ऐसे में एक-दो दिन में ही पटना में बीजेपी और जेडीयू साझा प्रेस कांफ्रेंस करके सीटों का ऐलान कर सकती है। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि चिराग एनडीए का ही हिस्सा रहेंगे।