शहाबुद्दीन कॉलेज के दिनों में ही हीना शहाब पर फिदा हो गया था। बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि हीना शहाब अपने कॉलेज की एकमात्र ऐसी स्टूडेंट थीं जो हमेशा पर्दे में पढ़ने आती थीं। वो बुर्के में ही क्लासरूम में दाखिल होती थीं। कॉलेज के लोग उनका चेहरा भी नहीं देख पाते थे। शाहबुद्दीन, हीना शहाब की इस आदत पर फिदा हो गया था।