पटना (Bihar ) । बिहार में सूरजभान सिंह का खौफ एक समय ऐसा था कि उसके क्षेत्र में लोग नाम से भी डरते थे। कभी अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह के शागिर्द रहे इस बाहुबली ने मोकामा से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा में दस्तक दी और नीतीश कुमार का मददगार बना। फिर, सूरजभान बलिया से निर्दलीय सांसद बनने के बाद रामविलास पासवान के साथ मिल गया और एलजेपी में बड़ी पोस्ट हासिल की। सूरजभान के पिता ने सुसाइड कर लिया था। कहते है कि जिस व्यक्ति की वजह से सूरजभान के परिवार का पेट भरता था, बाहुबली बनने के बाद उससे भी रंगदारी मांगने लगा। पिता को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने गंगा में छलांग लगाकर जान दे दी। सूरजभान के ऊपर कई चर्चित आरोप दर्ज हैं। इनमें बिहार सरकार के मंत्री की हत्या समेत 30 से ज्यादा मामले हैं। एक मामले में आरोप सिद्ध होने पर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा भी दी। बाद में निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। बाद में पत्नी के जरिए राजनीति करने लगा।