पटना (Bihar ) । बिहार में विधानसभा की 248 सीटों पर चुनाव हो रहा है। आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है, जिसके लिए प्रचार-प्रसार जोरशोर से हो रहा है। वहीं, वोटर भी अपने प्रत्याशियों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण में 78 सीटों पर 1,195 उम्मीदवारों मैदान में हैं, जिनमें से, 371 (31 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषण की है, जबकि 361 (30 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी वित्तीय संपत्ति करोड़ों रुपए की बताई है।