पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव की 248 सीटों पर तीन चरण में चुनाव हो रहा है। 3733 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 3722 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के अनुसार, पांच करोड़ या उससे अधिक की संपत्ति वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत आठ है। दो करोड़ से पांच करोड़ की संपत्ति वाले प्रत्याशियों का प्रतिशत 12 है। 50 लाख से दो करोड़ धन वाले उम्मीदवार 28 फीसदी हैं। वहीं, 10 लाख से पचास लाख की धनराशि वाले उम्मीदवार 31 फीसदी हैं। जबकि 10 लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवार 21 फीसदी हैं। आज हम आपको बिहार चुनाव के टॉप टेन अमीर प्रत्याशियों और उन दल के बारे में बता रहे हैं, जो उन्हें टिकट दिए हैं।